लाइव न्यूज़ :

सोयाबीन , पाम तेल के भावों में सुधार

By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:58 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन तथा सीपीओ एवं पामोलिन तेल कीमतों में सुधार आया जबकि सरसों, मूंगफली और बिनौला तेलों सहित अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार कल रात से शिकागो एक्सचेंज और मलेशिया एक्सचेंज में 3.5 - 3.5 प्रतिशत की तेजी है जिससे आयातित तेलों में सोयाबीन और सीपीओ की कीमतों में पर्याप्त सुधार आया। विदेशी बाजारों में सोयाबीन खल की मांग होने से सोयाबीन दाना और लूज के भाव भी सुधार दर्शाते बंद हुए।

उन्होंने कहा कि देश में खाद्य तेलों की आपूर्ति बढ़ाने के मकसद से भारत में सीपीओ पर आयात शुल्क में 90 डॉलर की कमी किये जाने के बाद पहले इंडोनेशिया द्वारा निर्यात शुल्क और लेवी में वृद्धि करने के उपरांत अब मलेशिया ने भी सीपीओ के निर्यात शुल्क में एक जनवरी से आठ प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।

उन्होंने कहा कि मलेशिया में भी उत्पादन प्रभावित होने से सीपीओ का स्टॉक कम हुआ है लेकिन इस तेल की निर्यात मांग भी अधिक नहीं है।

उन्होंने कहा कि देशी तेल सस्ते हुए हैं पर देश में सरसों की मांग बढ़ी है। सोयाबीन डीगम से सस्ता बैठने के कारण बिनौला मिल डिलीवरी तेल की भी मांग है। वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों में सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल की भारी कमी है।

उन्होंने कहा कि सरकार को अब शुल्क कम करने के बजाय इन शुल्कों में वृद्धि करना चाहिये और घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ाने पर जोर देना चाहिये। शुल्क में कमी का फायदा विदेशी कंपनियां ही उठाती हैं।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,080 - 6,130 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,385- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,115 - 2,175 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,850 -2,000 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,970 - 2,080 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,650 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,980 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,600 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,250 रुपये।

पामोलीन आरबीडी, दिल्ली- 11,000 रुपये।

पामोलीन कांडला- 10,100 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,350 - 4,575, लूज में 4,400- 4,460 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,450 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: बॉलीवुड में ये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने सबसे ज्यादा बटोरी सुर्खियां; जानें यहां

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस