सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता पहली तिमाही में 2,488 मेगावाट बढ़ी, तीन साल में सर्वाधिक: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: August 31, 2021 18:34 IST2021-08-31T18:34:51+5:302021-08-31T18:34:51+5:30

Solar power generation capacity increased by 2,488 MW in Q1, highest in three years: Report | सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता पहली तिमाही में 2,488 मेगावाट बढ़ी, तीन साल में सर्वाधिक: रिपोर्ट

सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता पहली तिमाही में 2,488 मेगावाट बढ़ी, तीन साल में सर्वाधिक: रिपोर्ट

मेरकॉम इंडिया रिसर्च के अनुसार अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान भारत की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 12 गुना बढ़कर 2,488 मेगावाट (मेगावाट) हो गयी।समीक्षाधीन तिमाही में क्षमता वृद्धि जनवरी-मार्च (पहली तिमाही) 2021 में स्थापित 2,090 मेगावाट की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। अनुसंधान कंपनी ने अपनी 'क्वार्टर2 -2021 इंडिया सोलर मार्केट अपडेट' रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया, "भारत ने कैलेंडर वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2021) में 2,488 मेगावाट सौर क्षमता की वृद्धि की। यह सालाना आधार पर 2020 की दूसरी तिमाही के 205 मेगावाट क्षमता की तुलना में 1,114 प्रतिशत की वृद्धि है। 2020 की दूसरी तिमाही के दौरान क्षेत्र कोविड-19 से प्रभावित हुआ था।"रिपोर्ट में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि में सौर उत्पादन क्षमता में वृद्धि 2018 की दूसरी तिमाही के बाद से किसी एक तिमाही में सर्वाधिक है।वहीं जनवरी-जून 2021 में देश में 4,578 मेगावाट (लगभग 4.5 गीगावाट) सौर क्षमता की वृद्धि हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 251 प्रतिशत की वृद्धि है।यह क्षमता पूरे कैलेंडर वर्ष 2020 की 3.2 गीगावाट की स्थापित क्षमता से ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड-19 की वजह से कई राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद पिछली तिमाही की तुलना में क्षमता में काफी ज्यादा वृद्धि दर्ज की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Solar power generation capacity increased by 2,488 MW in Q1, highest in three years: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mercom India Research