तमिलनाडु में स्मार्टफोन विनिर्माण इकाई ने विरोध के बाद कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:05 IST2021-12-22T22:05:15+5:302021-12-22T22:05:15+5:30

Smartphone manufacturing unit in Tamil Nadu sends employees on leave after protests | तमिलनाडु में स्मार्टफोन विनिर्माण इकाई ने विरोध के बाद कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा

तमिलनाडु में स्मार्टफोन विनिर्माण इकाई ने विरोध के बाद कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा

चेन्नई, 22 दिसंबर तमिलनाडु में स्मार्टफोन के इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जे बनाने वाली एक इकाई में कुछ महिला कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के बाद कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को रविवार तक की सवैतनिक छुट्टी दे दी है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्मार्टफोन निर्माण इकाई में कुछ महिला श्रमिकों ने दरअसल 18 दिसंबर को कंपनी आवास पर प्रदान किये गये खाने में विषाक्त भोजन की शिकायत के बाद विरोध प्रदर्शन किया था।

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने श्रीपेरंबुदूर में स्थित अपने कारखाने में 'चरणबद्ध तरीके से' उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है।

कंपनी में बड़ी संख्या में काम करने वाली महिला श्रमिकों के शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने से व्यस्त रहने वाले चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर भी यातायात बाधित हो गया।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रबंधन, कर्मचारियों और सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक में यह निर्णय किया गया कि इस रविवार तक उनके लिए ‘वेतन के साथ अवकाश' घोषित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smartphone manufacturing unit in Tamil Nadu sends employees on leave after protests

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे