स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने नये एसयूवी का उत्पादन शुरू किया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:19 IST2021-06-07T17:19:52+5:302021-06-07T17:19:52+5:30

Skoda Auto India commences production of its new SUV | स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने नये एसयूवी का उत्पादन शुरू किया

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने नये एसयूवी का उत्पादन शुरू किया

नयी दिल्ली, सात जून स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी नयी एसयूवी कुशाक का उत्पादन शुरू कर दिया है। नये एसयूवी की बिक्री जुलाई में शुरू हो जाएगी।

नया मॉडल कंपनी की इंडिया 2.0 परियोजना के तहत उतारा जाने वाला पहला मॉडल है और पुणे के चाकन में स्थित स्कोडा फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड संयंत्र में उसका विनिर्माण किया जा रहा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कार उसके एमक्यूबी-ए0 मंच के संस्करण पर आधारित है और भारतीय बाजार के लिए कुशाक को खासतौर पर ढाला गया है।

यह कार इस साल मार्च में लांच की गयी थी और कंपनी ने अब तक इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन इसे ह्यूंडई की क्रेटा एवं किया की सेल्टॉस जैसी कारों की श्रेणी में उतारा जाएगा जिनकी कीमत 9.95 लाख रुपए से 17.7 लाख रुपए के बीच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Skoda Auto India commences production of its new SUV

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे