एसकेएफ, टाटा ट्रस्ट ने व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:26 IST2020-12-21T23:26:17+5:302020-12-21T23:26:17+5:30

SKF, Tata Trust join hands for vocational training program | एसकेएफ, टाटा ट्रस्ट ने व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

एसकेएफ, टाटा ट्रस्ट ने व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

मुंबई, 21 दिसंबर वाहनों के लिये कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी एसकेएफ ने ‘टाटा स्ट्राइव’ के जरिये कौशल विकास पहल के क्रियान्वयन के लिए टाटा कम्युनिटी इनिशिएटिव्स ट्रस्ट (टीसीआईटी) के साथ शुरुआती करार किया है।

एसकेएफ इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि महाराष्ट्र के पुणे में स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र....‘एसकेएफ-टाटा स्ट्राइव कौशल विकास’ केंद्र के जरिये इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का मकसद देश के वंचित युवाओं तक पहुंचना और उन्हें उद्योग से संबंधित कौशल प्रदान करना है। इससे उनकी रोजगार पाने की क्षमता बढ़ सकेगी।

टाटा स्ट्राइव, टाटा ट्रस्ट की पहल है। इसका मकसद युवाओं की कौशल विकास की जरूरत को पूरा करना है। टाटा स्ट्राइव इस पहल को टाटा और गैर-टाटा समूह की कंपनियों, सरकारों, बैंकों और एनजीओ के साथ भागीदारी के जरिये आगे बढ़ा रही है।

बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी के तहत एसकेएफ इंडिया और टाटा स्ट्राइव संयुक्त रूप से बेरोजगार और रोजगार में लगे युवाओं के लिए अपने परिचालन वाले क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास और उसका क्रियान्वयन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SKF, Tata Trust join hands for vocational training program

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे