स्वर्ण बांड की छठी खेप जारी, निर्गम मूल्य 3,835 रुपये प्रति ग्राम

By भाषा | Updated: October 21, 2019 17:43 IST2019-10-21T17:43:25+5:302019-10-21T17:43:25+5:30

वित्त मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार ‘सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2019-20 - छठी श्रंखला’ में निवेश की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2019 है। इसी दिन धनतेरस भी है।

Sixth issue of gold bond issued, issue price Rs 3,835 per gram | स्वर्ण बांड की छठी खेप जारी, निर्गम मूल्य 3,835 रुपये प्रति ग्राम

देश में सोने को निवेश के रूप में देखा जाता है।

Highlightsसरकार ने स्वर्ण बांड योजना के तहत बांड की छठी खेप बिक्री के लिए सोमवार को जारी की। स्वर्ण बांड की दर 3,835 रुपये प्रति ग्राम स्वर्ण के भाव के आधार पर रखी गयी है।

धनतेरस की मांग को देखते हुए सरकार ने स्वर्ण बांड योजना के तहत बांड की छठी खेप बिक्री के लिए सोमवार को जारी की। इसके लिए स्वर्ण बांड की दर 3,835 रुपये प्रति ग्राम स्वर्ण के भाव के आधार पर रखी गयी है।

वित्त मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार ‘सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2019-20 - छठी श्रंखला’ में निवेश की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2019 है। इसी दिन धनतेरस भी है। बयान में कहा गया है कि इस बांड पर ब्याज की गणना 30 अक्टूबर से की जाएगी। सरकार ने ऑनलाइन बांड खरीदने और डिजिटल भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने की भी घोषणा की है।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 3,785 रुपये प्रति ग्राम होगा। अक्टूबर में दिवाली से जुड़ी खरीद को देखते हुए सरकार ने महीने की शुरुआत में ही इस बांड की पांचवी खेप जारी की थी। देश में सोने को निवेश के रूप में देखा जाता है। ऐसे में असल सोने की मांग को कम करने और घरेलू बचत का एक हिस्सा इस ओर मोड़ने के लिए सरकार ने नवंबर 2015 में इस बांड को पेश किया था। 

Web Title: Sixth issue of gold bond issued, issue price Rs 3,835 per gram

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे