कोविड प्रतिबंधों में ढील के बाद 10 में से छह कंपनियों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ नीति अपनाई : सर्वे

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:24 IST2021-11-29T19:24:48+5:302021-11-29T19:24:48+5:30

Six out of 10 companies adopt 'work from home' policy after easing of Kovid restrictions: Survey | कोविड प्रतिबंधों में ढील के बाद 10 में से छह कंपनियों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ नीति अपनाई : सर्वे

कोविड प्रतिबंधों में ढील के बाद 10 में से छह कंपनियों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ नीति अपनाई : सर्वे

मुंबई, 29 नवंबर कोविड-19 महामारी ने नियोक्ताओं को कारोबार में बने रहने के नये तरीके तलाशने और उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित किया है। एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि कोविड प्रतिबंधों में ढील के बावजूद 10 में से छह यानी 60 प्रतिशत कंपनियों ने 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम) की नीति को अपनाया है।

वित्तीय परामर्श कंपनी ग्रांट थॉर्नटन भारत के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 65 प्रतिशत से अधिक नियोक्ताओं ने या तो 'वर्क फ्रॉम होम' को एक नीति के रूप में पेश किया है या अपने यहां लागू इस नीति का मूल्यांकन कर रहे हैं जो उनकी परिपक्वता और अपने कर्मचारियों में विश्वास को दर्शाता है।

यह सर्वेक्षण ग्रांट थॉर्नटन भारत द्वारा सोशल मीडिया मंचों पर 4,650 उत्तरदाताओं के बीच ऑनलाइन किया गया था।

हालांकि, यह पाया गया कि विनिर्माण, यात्रा एवं आतिथ्य, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाओं जैसे कुछ क्षेत्रों में काम के तरीके की वजह से 'घर से काम करने की नीति' संभव नहीं हैं।

कंपनी के भागीदार अखिल चंदना ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि संगठन नयी कार्य व्यवस्था, बदलते नियामकीय परिदृश्य और कर्मचारियों की अपेक्षाओं को देखते हुए अपने प्रभाव क्षेत्रों की समीक्षा और मूल्यांकन करें। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि एचआर सिस्टम (मानव संसाधन प्रणाली) और प्रक्रियाएं आंतरिक एवं बाहरी दोनों हितधारकों की जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से बनी हों और एकीकृत हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six out of 10 companies adopt 'work from home' policy after easing of Kovid restrictions: Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे