इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50 हजार 248 करोड़ रुपए बढ़ा
By भाषा | Updated: June 3, 2018 13:17 IST2018-06-03T13:17:43+5:302018-06-03T13:17:43+5:30
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,758.47 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,179.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 7,410.02 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,593.32 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,719.93 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,692.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50 हजार 248 करोड़ रुपए बढ़ा
नई दिल्ली, 03 जूनः सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 50,248.15 करोड़ रुपये बढ़ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक बढ़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। हालांकि टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान कम हो गया।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,758.47 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,179.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 7,410.02 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,593.32 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,719.93 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,692.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आलोच्य अवधि के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,397.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3,09,632.98 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,916.54 करोड़ रुपये बढ़कर 2,51,344.55 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलिवर्स का बाजार पूंजीकरण 3,045.63 करोड़ रुपये बढ़कर 3,44,110.43 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 23,919.02 करोड़ रुपये गिरकर 6,63,204.94 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,684.94 करोड़ रुपये गिरकर 3,29,210.86 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,867.43 करोड़ रुपये गिरकर 2,66,518.11 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 223.12 करोड़ रुपये गिरकर 2,38,063.37 करोड़ रुपये रह गया।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष स्थान पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा।