सीतारमण ने सिंगापुर के वित्त मंत्री से मुलाकात की, सहयोग के अवसरों पर चर्चा
By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:25 IST2021-10-29T17:25:04+5:302021-10-29T17:25:04+5:30

सीतारमण ने सिंगापुर के वित्त मंत्री से मुलाकात की, सहयोग के अवसरों पर चर्चा
दिल्ली/रोम, 29 अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की और दोनों एशियाई देशों के बीच आर्थिक तथा व्यापार संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की।
सीतारमण 30-31 अक्टूबर को जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले जी20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए रोम पहुंचीं।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी20 रोम शिखर सम्मेलन से पहले रोम में जी20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के मौके पर सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। भारत-सिंगापुर के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए दोनों मंत्रियों ने आगे सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।’’
सीतारमण ने ग्लोबलफंड के कार्यकारी निदेशक पीटर सैंड्स से भी मुलाकात की और एड्स, तपेदिक तथा मलेरिया से लड़ने में ग्लोबल फंड के प्रयासों की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।