सीतारमण ने आस्ट्रेलियाई निवेशकों को दिया बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश का निमंत्रण

By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:42 IST2021-08-05T22:42:46+5:302021-08-05T22:42:46+5:30

Sitharaman invites Australian investors to invest in infrastructure sector | सीतारमण ने आस्ट्रेलियाई निवेशकों को दिया बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश का निमंत्रण

सीतारमण ने आस्ट्रेलियाई निवेशकों को दिया बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश का निमंत्रण

नयी दिल्ली, पांच अगस्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अवसरों का उपयोग करने के लिये आस्ट्रेलियाई निवेशकों को निवेश के लिये आमंत्रित किया। देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र को अगले पांच साल में 111 लाख करोड़ रुपये के वित्त पोषण की जरूरत है।

आस्ट्रेलिया द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के साथ एक मजबूत उदार लोकतंत्र के रूप में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है।

सीतारमण ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के विशेष दूत टोनी एबॉट के साथ बैठक में कहा कि दोनों देशों के बीच पिछले एक दशक से द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है। कोविड के बाद की अवधि में दोनों देशों की क्षमता को देखते हुए इसे और बढ़ाने की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एबॉट ने व्यापक और निरंतर सुधार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिये भारत की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ने महामारी से उत्पन्न संकट के बावजूद मजबूत वृद्धि जारी रखी है।

सीतारमण ने हाल के आर्थिक सुधारों और भारत में एफडीआई मानदंडों को आसान बनाने का जिक्र किया। ये सुधार ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के लिए अवसर प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सेवानिवृत्ति कोष ने राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (एनआईआईएफ) में निवेश किया है और उसे भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश के विभिन्न अवसरों को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय बुनियादी ढांच पाइपलाइन 2020-25 के लिये करीब 7,000 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 111 लाख करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman invites Australian investors to invest in infrastructure sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे