कोरोना महामारी के दौरान महिला कार्यबल प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण सुधार: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:54 IST2021-12-20T22:54:49+5:302021-12-20T22:54:49+5:30

Significant improvement in female workforce representation during corona pandemic: report | कोरोना महामारी के दौरान महिला कार्यबल प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण सुधार: रिपोर्ट

कोरोना महामारी के दौरान महिला कार्यबल प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण सुधार: रिपोर्ट

मुंबई, 20 दिसंबर कोरोना वायरस महामारी के दौरान आने वाली चुनौतियों के बावजूद कार्यबल में भूमिकाओं और पदानुक्रम में महिलाओं के प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

नौकरी और पेशेवर नेटवर्किंग मंच अपना डॉट को की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में महिला उपयोगकर्ताओं में 430 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है और इसमें अगले वर्ष भी वृद्धि की उम्मीद है।

यह रिपोर्ट अपना डॉट को मंच पर देखे गए रुझानों पर आधारित है, जिसमें लगभग पचास लाख महिला उपयोगकर्ता हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी के बाद घर से काम करने के चलन ने महिलाओं के लिए कार्यबल में शामिल होने के अवसर पैदा किए है, जिससे उनका प्रतिनिधित्व बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Significant improvement in female workforce representation during corona pandemic: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे