श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया

By भाषा | Updated: June 8, 2021 13:10 IST2021-06-08T13:10:12+5:302021-06-08T13:10:12+5:30

Shyam Metaliks fixes price range for IPO from Rs 303 to Rs 306 per share | श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया

श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया

नयी दिल्ली, आठ जून एकीकृत धातु उत्पादक कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी ने अपने 909 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रतिशत शेयर तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जून को बोल लगा सकेंगे।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।

कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसे में ओएफएस के तहत अब 450 करोड़ रुपये के बजाय 252 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की जाएगी।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी अनुषंगी श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान में करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shyam Metaliks fixes price range for IPO from Rs 303 to Rs 306 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे