श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही

By भाषा | Updated: November 2, 2020 17:41 IST2020-11-02T17:41:10+5:302020-11-02T17:41:10+5:30

Shriram Transport Finance's recovery was 95 percent in September | श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही

मुंबई, दो नवंबर गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है। कंपनी की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही। आर्थिक गतिविधियों के चालू होने और ग्रामीण क्षेत्र में मांग बढ़ने से कंपनी को आगे भी अपना वसूली स्तर बनाए रखने की उम्मीद है।

अप्रैल में लॉकडाउन के चलते कंपनी का वसूली स्तर गिरकर 23 प्रतिशत तक आ गया था।

हालांकि उसके बाद से लगातार कंपनी की वसूली में सुधार हो रहा है। जून, जुलाई और अगस्त में यह क्रमश: 71, 73 और 78 प्रतिशत रही।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस मुख्य तौर पर सेंकेंड हैंड ट्रकों की खरीद के लिए वित्त पोषण उपलब्ध कराती है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ‘‘ सितंबर में हमारी वसूली क्षमता 95 प्रतिशत रही। ग्रामीण क्षेत्र की मांग अच्छी है तो अब हमें इस स्तर को बनाकर रखना होगा।’’

उन्होंने कहा कि ग्रामीण मांग अच्छी है तो निश्चित तौर पर उपभोग बढ़ेगा। इससे मालवहन भी स्वत: ही बढ़ेगा और इसके चलते सभी पहलू सही दिशा में काम करने लगेंगे। कंपनी के सभी ग्राहक अपने वाहनों का परिचालन कर पा रहे हैं इसलिए सब कमा रहे हैं और बैंक का ऋण वापस कर रहे हैं।

कोविड-19 से पहले कंपनी की वसूली 92 से 95 प्रतिशत रहती थी।

Web Title: Shriram Transport Finance's recovery was 95 percent in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे