राज्यों से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने के बाद ही खुल सकेंगी दुकानें: रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया

By भाषा | Updated: April 26, 2020 17:42 IST2020-04-26T17:42:17+5:302020-04-26T17:42:17+5:30

संगठन का कहना है कि ऐसे शब्दों की अलग-अलग व्याख्या की जा सकती है। इसलिए संगठन ने कहा कि उसकी सदस्य खुदरा फर्म जब तक राज्य अनुमति नहीं देते तब तक दुकानें नहीं खोल सकती।

Shops will open only after getting clear guidelines from states: retailers association of india | राज्यों से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने के बाद ही खुल सकेंगी दुकानें: रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया

राज्यों से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने के बाद ही खुल सकेंगी दुकानें: रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया

Highlightsइसके साथ ही केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि बड़े बाजारों, बाजार परिसर (मार्केट कॉम्प्लेक्स) स्थित दुकानें और मॉल बंद रहेंगे।केंद्र सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार देर रात दिशानिर्देश जारी किए थे।

नयी दिल्ली: खुदरा कारोबार करने वाली फर्मों के संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) का कहना है कि दुकानों का खुलना राज्य सरकारों से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने पर निर्भर करेगा। संगठन का यह बयान केंद्र सरकार के पड़ोस और मोहल्ले की दुकानों और बाजारों से दूर स्वतंत्र तौर पर अलग कारोबार करने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति देने के बाद आया है।

केंद्र सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार देर रात दिशानिर्देश जारी किए थे। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़ी गयी थी। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक पास-पड़ोस, मोहल्लों और आवासीय इलाकों में स्वतंत्र तौर पर कारोबार करने वाली अकेली दुकानों को लॉकडाउन के दौरान एहतियात के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है।

हालांकि, इसके साथ ही केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि बड़े बाजारों, बाजार परिसर (मार्केट कॉम्प्लेक्स) स्थित दुकानें और मॉल बंद रहेंगे। आरएआई ने शनिवार को केंद्र सरकार के आदेश में ‘बाजार परिसर’ जैसे शब्दों का उदाहरण देकर उसमें अधिक स्पष्टता की जरूरत बतायी थी।

संगठन का कहना है कि ऐसे शब्दों की अलग-अलग व्याख्या की जा सकती है। इसलिए संगठन ने कहा कि उसकी सदस्य खुदरा फर्म जब तक राज्य अनुमति नहीं देते तब तक दुकानें नहीं खोल सकती। आरएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार राजगोपालन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जब तक राज्यों की ओर से नियमों को लेकर स्पष्टता नहीं आ जाती, तब तक सदस्य फर्में अपनी दुकानें नहीं खोल सकती। लेकिन इन्हें (केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों) लेकर राज्य सरकारें भी असमंजस में हैं। यह राज्यों के अधिकार में है कि वह दुकानों को खोलने की अनुमति दें या नहीं, केंद्र सरकार सिर्फ सैद्धांतिक दिशानिर्देश दे सकती है।’’

उन्होंने दुकानें खोलने पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही। राजगोपालन ने कहा कि आरएआई ने अपनी सदस्य फर्मों से दुकानें खोलने से पहले राज्यों की तरफ से स्पष्ट दिशानिर्देश की प्रतीक्षा करने के लिए कहा है। 

Web Title: Shops will open only after getting clear guidelines from states: retailers association of india

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे