शिपरॉकेट ने 18.5 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के लिए समझौते किए

By भाषा | Updated: December 10, 2021 13:07 IST2021-12-10T13:07:29+5:302021-12-10T13:07:29+5:30

Shiprocket inks $185 million financing round | शिपरॉकेट ने 18.5 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के लिए समझौते किए

शिपरॉकेट ने 18.5 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के लिए समझौते किए

मुंबई, 10 दिसंबर ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी शिपरॉकेट ने शुक्रवार को कहा कि उसने 18.5 करोड़ डॉलर (1,380 करोड़ रुपये) के सीरीज ई फंडिंग राउंड के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। वित्तपोषण के इस दौर का नेतृत्व जोमैटो, टेमासेक और लाइटरॉक इंडिया करेंगे।

शिपरॉकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस दौर से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल मूल उत्पाद विस्तार, अनुसंधान एवं विकास, प्रतिभाओं के अधिग्रहण आदि के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा निवेशकों, इंफोएज वेंचर्स और मार्च कैपिटल के अलावा इस दौर में मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और 9यूनिकॉर्न्स जैसे नये निवेशक हिस्सा ले रहे हैं।

शिपरॉकेट ने कहा कि इस साल यह वित्तपोषण का तीसरा दौर है और इसके साथ कंपनी की कुल पूंजी बढ़कर 28 करोड़ डॉलर हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiprocket inks $185 million financing round

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे