Share Bazaar: 290 अंक मजबूत सेंसेक्स, 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी

By भाषा | Updated: June 10, 2020 17:33 IST2020-06-10T17:33:33+5:302020-06-10T17:33:33+5:30

बुधवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 290 अंकों की मजबूती देखने को मिली।

Shares rise, Sensex gains 290 points | Share Bazaar: 290 अंक मजबूत सेंसेक्स, 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी

थोड़ा नीचे आया और अंत में 290.36 अंक यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 34,247.05 अंक पर बंद हुआ।  (फाइल फोटो)

Highlightsसेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें करीब 8 प्रतिशत की तेजी आयी।हीरो मोटो कार्प, टाटा स्टील, बजाज अ्रटो और ओएनजीसी में गिरावट आयी। 2.26 प्रतिशत लुढ़ककर 40.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 290 अंक मजबूत हुआ। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच सूचकांक में अच्छी दखल रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 34,350.17 अंक पर पहुंच गया था लेकिन बाद में यह थोड़ा नीचे आया और अंत में 290.36 अंक यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 34,247.05 अंक पर बंद हुआ। 

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.50 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,116.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें करीब 8 प्रतिशत की तेजी आयी। उसके बाद कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ हीरो मोटो कार्प, टाटा स्टील, बजाज अ्रटो और ओएनजीसी में गिरावट आयी। 

शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 490.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। कारोबारियों के अनुसार वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी। एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में चीन का शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का सोल और जापान का तोक्यो बाजार तेजी में तेजी में रहे। 

दोपहर बाद खुले यूरोप के बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। वैश्विक स्तर पर निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीति का इंतजार है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के बाद वहों के केंद्रीय बैंक की यह पहली मौद्रिक नीति होगी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.26 प्रतिशत लुढ़ककर 40.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं अमरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 75.59 पर स्थिर बंद हुआ। 

Web Title: Shares rise, Sensex gains 290 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे