रोलेक्स रिंग्स के शेयर 39 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध
By भाषा | Updated: August 9, 2021 12:20 IST2021-08-09T12:20:40+5:302021-08-09T12:20:40+5:30

रोलेक्स रिंग्स के शेयर 39 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, नौ अगस्त ऑटो कलपुर्जा विनिर्माता रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को 900 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 39 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर रोलेक्स रिंग्स के शेयर निर्गम मूल्य से 38.77 फीसदी की बढ़त के साथ 1,249 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 40.55 फीसदी बढ़कर 1,264.95 रुपये पर पहुंच गए।
एनएसई में शेयर 38.88 प्रतिशत बढ़कर 1,250 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,090.98 करोड़ रुपये था।
रोलेक्स रिंग्स के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को पिछले महीने 130.44 गुना अभिदान मिला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।