Share Market Update: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपये में 11 पैसे की गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2024 10:49 AM2024-01-02T10:49:51+5:302024-01-02T10:50:56+5:30

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.32 पर आ गया।

Share Market Update Decline in early trade in domestic markets rupee falls by 11 paise | Share Market Update: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपये में 11 पैसे की गिरावट

फाइल फोटो

Highlightsघरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावटसेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.76 अंक गिरकर 72,069.18 अंक पर आ गयानिफ्टी 42.9 अंक गिरकर 21,699 अंक पर पहुंच गया

Share Market Update: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.76 अंक गिरकर 72,069.18 अंक पर आ गया। निफ्टी 42.9 अंक गिरकर 21,699 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे। 

सन फार्मा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में हैं। नव वर्ष के अवसर पर सोमवार को एशियाई, अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। निहारिका

रुपये में 11 पैसे की गिरावट 

घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.32 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की निकासी और डॉलर की मांग ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.28 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में फिसलकर 83.32 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की गिरावट है। 

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.21 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.53 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Share Market Update Decline in early trade in domestic markets rupee falls by 11 paise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे