Share Market: आज इन 5 शेयर का रहा बोलबाला, UPL, बजाज फाइनेंस की हालत खस्ता

By आकाश चौरसिया | Published: February 5, 2024 05:35 PM2024-02-05T17:35:41+5:302024-02-05T17:49:41+5:30

बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप इन 5 शेयरों पर रुपए लगा सकते हैं। क्योंकि बाजार में इन 5 शेयरों में गिरावट तो हुई, लेकिन यूपीएल, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और पीएनबी के एक शेयर का मूल्य भी घटा। साथ ही अब इनकी कीमत भी कम हो गई है।

Share Market Today these 5 shares dominated UPL Bajaj Finance condition is bad | Share Market: आज इन 5 शेयर का रहा बोलबाला, UPL, बजाज फाइनेंस की हालत खस्ता

फाइल फोटो

Highlightsआज इन 5 शेयरों में गिरावट आई और ये अपने मूल कीमत से घट गएबजाज फाइनेंस, यूपीएल, भारती एयरटेल के शेयरों में आई कमीलेकिन, इनमें निवेश करने का ये अच्छा समय है

Share Market: बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप इन 5 शेयरों पर रुपए लगा सकते हैं। क्योंकि बाजार में इन 5 शेयरों में गिरावट तो हुई, लेकिन यूपीएल, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और पीएनबी के एक शेयर का मूल्य भी घटा। साथ ही अब इनकी कीमत भी कम हो गई है। अगर बात करें तो यूपीएल के एक शेयर कीमत 474.00 रुपए पर लुढ़क गया। 

वहीं, बजाजा फाइनेंस के भी शेयर लुढ़क कर 6,608 रुपए पर बंद हुआ। साथ ही इसका लो 6,600 रुपए और हाई 6,895 था। साथ ही बजाज फाइनेंस का भी भाव 3 फीसदी गिर कर 6,626.75 रुपए पर पहुंच गया और इसके शेयरों में पिछले दिनों में गिरावट 4 फीसदी की आई है। 

भारती एयरटेल में भी 3 फीसदी की गिरावट हुई और अब इसके शेयर का भाव 1,113.60 रुपए हो गया है। इसका ये हाल पिछले 5 दिनों से चला आ रहा है, जब पांच फीसदी से रफ्तार धीमे हो गई थी। 

वहीं, पीएनबी में भी 2.71 फीसद गिरा और कीमत 122.00 रुपए जा पहुंची। लेकिन, आप पिछले 5 दिनों का रिकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे यह 12 फीसदी की उछाल  के साथ अच्छा चल रहा था।

आज के 5 बेस्ट शेयर
जियो फाइनेंस सर्विस में 14 फीसदी की बढ़त का एक शेयर 289 रुपए जा पहुंचा, आईओसीएल की 7 फीसदी बढ़ा और एक शेयर 173.95 रुपए हुआ, टाटा मोटर्स में भी 5 फीसदी उछाल आई और एक शेयर 926 रुपए हो गया और पीएसयू यानी सेल के 5 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 135 रुपए हो गया, कोल इंडिया में भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी और 440.25 रुपए हुआ। 

सोमवार को बीएसई पर कुल 4,097 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,130 शेयरों में कटौती के साथ शेयर घट गया। 1,823 शेयरों ने बढ़त के साथ सत्र का अंत किया, जबकि 144 शेयर अपरिवर्तित रहे। दिन के दौरान 556 शेयरों ने अपने ऊपरी सर्किट को छुआ, जबकि 311 शेयरों ने दिन के लिए निचले सर्किट स्तर पर पहुंच गए।

Web Title: Share Market Today these 5 shares dominated UPL Bajaj Finance condition is bad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे