शेयर बाजार ने सोमवार को पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी 12 हजार पार

By भाषा | Published: November 4, 2019 10:55 AM2019-11-04T10:55:27+5:302019-11-04T10:57:07+5:30

इससे पहले शुक्रवार को कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का दौर रहा।

Share Market: Sensex rose 269.8 points to a record level of 40,434.83. Nifty touched 12,000 figures | शेयर बाजार ने सोमवार को पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी 12 हजार पार

शेयर बाजार ने सोमवार को पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी 12 हजार पार

Highlightsइससे पहले तीन जून को सूचकांक 40,267.62 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने भी 12,000 के आंकड़े को छुआ।

सोमवार को खुलने के साथ ही शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है। सेंसेक्स 269 अंकों की बढ़त के साथ 40,434.83 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी ने भी 12,000 के आंकड़े को छुआ। सेंसेक्स का यह सर्लकालिक उच्च सत्र है। इससे पहले तीन जून को सूचकांक 40,267.62 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

इससे पहले शुक्रवार को कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का दौर रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 36 अंक की मामूली बढ़त के साथ 40,165 अंक पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार -चढ़ाव के बाद 35.98 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 40,165.03 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.15 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 11,890.60 अंक पर पहुंच गया। पूरे सप्ताह के दौरान, सेंसेक्स 1,106.97 अंक यानी 2.83 प्रतिशत बढ़ा जबकि निफ्टी 306.70 अंक यानी 2.64 प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, वेदांता, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक और आईटीसी में 5.18 प्रतिशत तक की तेजी आई। इसके विपरीत, येस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5.46 प्रतिशत की गिरावट रही।

Web Title: Share Market: Sensex rose 269.8 points to a record level of 40,434.83. Nifty touched 12,000 figures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे