Share market: सेंसेक्स, निफ्टी दोपहर तक के कारोबार में नई रिकार्ड ऊंचाइयों पर

By भाषा | Updated: December 19, 2019 13:45 IST2019-12-19T13:43:53+5:302019-12-19T13:45:29+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला सूचकांक निफ्टी भी दोपहर तक 39.60 अंक बढ़कर 12,261.25 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत तक की वृद्धि रही।

Share market: Sensex, Nifty reach new record highs till midday trade | Share market: सेंसेक्स, निफ्टी दोपहर तक के कारोबार में नई रिकार्ड ऊंचाइयों पर

वेदांता, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।

Highlightsविदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहने से दोपहर तक शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गये। सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहने से बृहस्पतिवार को दोपहर तक शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गये। दोपहर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज और एचडीएफसी बैंक जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में खरीदारी का जोर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला सूचकांक निफ्टी भी दोपहर तक 39.60 अंक बढ़कर 12,261.25 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत तक की वृद्धि रही। हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के शेयरों में भी तेजी रही। इसके विपरीत येस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.57 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

वेदांता, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 206.40 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर कल तक के सर्वोच्च स्तर 41,558.57 अंक और निफ्टी 56.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 12,221.65 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। 

Web Title: Share market: Sensex, Nifty reach new record highs till midday trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे