महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सुस्ती के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बढ़ रहे हैं आगे

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2019 11:07 AM2019-10-24T11:07:51+5:302019-10-24T11:07:51+5:30

Share Market: शुरुआती कारोबर में बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में गिरावट आई है और भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, भारती इन्फ्राटेल के शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. इस इंडेक्स के 13 शेयरों में से 5 में गिरावट देखी गई. 

share market: Sensex-Nifty moving ahead with sluggishness in stock market ahead of Maharashtra, Haryana assembly election results | महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सुस्ती के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बढ़ रहे हैं आगे

शुरुआती कारोबर में बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में गिरावट आई है

Highlightsगुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुले।सेंसेक्स 164 अंकों की उछाल के साथ 39307 पर खुला

महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। गुरुवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 164 अंकों की उछाल के साथ 39307 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 57 अंकों की बढ़त के साथ 11,661.65 पर खुला।

शुरुआती कारोबर में बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में गिरावट आई है और भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, भारती इन्फ्राटेल के शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. इस इंडेक्स के 13 शेयरों में से 5 में गिरावट देखी गई।

बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 95 अंक चढ़ गया। हालांकि, इस दौरान वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में अंत में 94.99 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,058.83 अंक पर बंद हुआ। 

बुधवार को क्या रहा शेयर बाजार का हाल 

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,058.83 अंक और नीचे में 38,866.08 अंक के दायरे में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.75 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,600 अंक को पार करता हुआ 11,604.10 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में तिमाही नतीजों से पहले एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक 2.93 प्रतिशत चढ़ गया। मारुति सुजुकी, एसबीआई, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस के शेयर भी 2.55 प्रतिशत तक लाभ में रहे। 

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, वेदांता, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और येस बैंक के शेयर 3.59 प्रतिशत तक नीचे आ गये। इन्फोसिस के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत को देखते हुये कंपनी के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट आई थी। 

बुधवार को कंपनी का शेयर 1.16 प्रतिशत सुधर गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बैंकिंग और आईटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा लिवाली से बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नायर ने कहा कि कॉरपोरेट कर की दर में कटौती से कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम अच्छे रहे हैं। हालांकि, बाजार राजस्व में वृद्धि की समीक्षा करेगा, जिससे पुन: रेटिंग की किसी संभावना का आकलन किया जा सकेगा। 

बीएसई मिडकैप में मामूली गिरावट रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत लाभ में रहा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रेक्जिट विधेयक रखने की समयसारिणी मतदान में हार गए। इससे ब्रिटेन के इस माह के अंत तक यूरोपीय संघ से बाहर निकलने को लेकर शंका पैदा हो गई है। 

वैश्विक शेयर बाजारों पर इसका असर रहा। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग के हैंगसेंग, जापान के तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सियोल मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। 

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान रुपया मामूली बढ़त के साथ 70.92 प्रति डॉलर पर चल रहा था। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.85 प्रतिशत टूटकर 59.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Web Title: share market: Sensex-Nifty moving ahead with sluggishness in stock market ahead of Maharashtra, Haryana assembly election results

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे