बजट के बाद शेयर मार्केट में हाहाकार, डूबे 5 लाख करोड़, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक लुढ़का

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2019 15:01 IST2019-07-08T15:01:12+5:302019-07-08T15:01:12+5:30

जानकारों के अनुसार आम बजट 2019-20 में सूचीबद्ध कंपनियों की सार्वजनिक शेयर हिस्सेदारी की न्यूनतम सीमा बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

share market sensex falls by nearly 800 points nifty slides over today 8th july | बजट के बाद शेयर मार्केट में हाहाकार, डूबे 5 लाख करोड़, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक लुढ़का

बजट के बाद शेयर मार्केट में हाहाकार, डूबे 5 लाख करोड़, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक लुढ़का

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के बाद शेयर मार्केट में हाहाकार मच गया है। सोमवार (8 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद एक बार फिर सेंसेक्स 800 अंक लुढ़क गया।  वहीं, निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई। खबर लिखे जानें तक सेंसेक्स में 850 अंक की गिरकर 38,660  स्तर पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी 250 प्वाइंट लुढ़कर 11,605.75 अंक पर रहा।

बता दें कि बजट के दिन के अलावा सोमवार के कारोबार में निवेशकों के 5 लाख करोड़ से अधिक डूब गए हैं। मालूम हो कि बजट शुक्रवार (5 जुलाई) पेश हुआ था। इस दिन बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों की मार्केट कैप 153.58 लाख करोड़ थी जो सोमवार को सुबह में लुढ़क कर 148.43 लाख करोड़ पर आ गई। जिसकी वजह से दो दिन में 5 लाख करोड़ से अधिक की गिरावट आई है। 

इससे पहले बाजार खुलने के साथ 30 कंपनियों के शेयर सूचकांक सेसेक्स में 400 और इसके बाद 600 ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि 50 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़का था। बता दें कि सेंसेक्स 432.48 अंकों के साथ 39,080.91 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 125 अंक की गिरावट के साथ 11,685.80 पर था।  भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी के शेयर में 2.7 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। यस बैंक के शेयर भी 2 प्रतिशत लुढ़के। 

जानकारों के अनुसार आम बजट 2019-20 में सूचीबद्ध कंपनियों की सार्वजनिक शेयर हिस्सेदारी की न्यूनतम सीमा बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के लिए सार्वजनिक शेयरों की न्यूनतम सीमा को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किए जाने का यह सही समय है। सरकार इसके लिए बाजार विनियामक सेबी को लिखेगी। सेंट्रम ब्रोकिंग ने एक रपट में कहा कि सरकार की इस घोषणा से टीसीएस, विप्रो और डीमार्ट जैसी बड़ी कंपनियों समेत कुल 1,174 सूचीबद्ध कंपनियों को अपने प्रवर्तकों की कुल 3.87 लाख करोड़ रुपये शेयरधारिता कम करनी होगी। 

इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद भी बाजार में लगातार चार दिनों से जारी बढ़त थम गई और यह गिरावट के साथ बंद हुआ था। धातु, बिजली, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में भारी बिकवाली के चलते शुक्रवार को सेंसेक्स 395 अंक की तीव्र गिरावट के साथ 39,513.39 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 135.60 अंक यानी करीब 1.14 प्रतिशत टूटकर 11,811.15 अंक पर बंद हुआ।

 

Web Title: share market sensex falls by nearly 800 points nifty slides over today 8th july

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे