Share Market: कोरोना संकट के बीच कच्चे तेल के दाम रसातल में पहुंच जाने से सेंसेक्स 1011 अंक लुढ़का

By भाषा | Updated: April 21, 2020 18:25 IST2020-04-21T17:56:10+5:302020-04-21T18:25:01+5:30

तेल रखने की जगह कम होने के कारण मई डिलिवरी के लिये डब्ल्यूटीआई का भाव मंगलवार को वायदा अनुबंध बंद होने से पहले एक समय शून्य से नीचे 37.63 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क गया था।

Share Market Sensex drops 1011 points after crude oil price reaches the abyss | Share Market: कोरोना संकट के बीच कच्चे तेल के दाम रसातल में पहुंच जाने से सेंसेक्स 1011 अंक लुढ़का

Share Market: कोरोना संकट के बीच कच्चे तेल के दाम रसातल में पहुंच जाने से सेंसेक्स 1011 अंक लुढ़का

Highlights ब्रेंट क्रड का जून डिलिवरी भाव 20.30 प्रतिशत टूटकर 20.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।वैश्विक स्तर पर संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24.7 लाख को पार कर गया है जबकि 1.70 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

मुंबई:  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 1,011 अंक से अधिक का गोता लगा गया। बैंक, आईटी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गयी। कोरोना वायरस संकट का दबाव झेल रहे बाजार पर अब कच्चे तेल के दाम एतिहासिक रूप से नीचे जाने का असर हुआ है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 30,378.26 अंक तकनीचे चला गया। पर अंत में यह पिछले दिन के बंद के मुकाबले 1,011.29 अंक यानी 3.20 प्रतिशत नीचे रहकर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 280.40 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,981.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। उसके बाद बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी और मारुति का स्थान रहा। वहीं, दूसरी तरफ भारती एयरटेल, हीरो मोटो कार्प और नेस्ले इंडिया लाभ में रहे।

कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल के दाम के रसातल में चले जाने के साथ वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव मई डिलिवरी के लिये कुछ सुधरकर 1.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

तेल रखने की जगह कम होने के कारण मई डिलिवरी के लिये डब्ल्यूटीआई का भाव मंगलवार को वायदा अनुबंध बंद होने से पहले एक समय शून्य से नीचे 37.63 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क गया था। यानी माल उठाने के लिये पैसे देकर भी तेल खरीदार नहीं मिल रहा था। ब्रेंट क्रड का जून डिलिवरी भाव 20.30 प्रतिशत टूटकर 20.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी तेल के दाम रसातल में पहुंच जाने और कोई खरीदार नहीं होने से वाल स्ट्रीट में जोरदार गिरावट आयी।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल भारी नुकसान के साथ बंद हुए। शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भी निवेशक चिंतित हैं और बाजार से दूर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 18,601 तक पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 590 हो गयी है। वैश्विक स्तर पर संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24.7 लाख को पार कर गया है जबकि 1.70 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

English summary :
The National Stock Exchange Nifty closed at 8,981.45 points declined by 3.03%. IndusInd Bank was the biggest loser among the Sensex stocks. It declined by more than 12%.


Web Title: Share Market Sensex drops 1011 points after crude oil price reaches the abyss

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे