शेयर मार्केट का बुरा हाल, 561 अंक टूटकर 34,195 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने भी तोड़ा दम

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 6, 2018 16:13 IST2018-02-06T16:07:09+5:302018-02-06T16:13:44+5:30

शेयर मार्केट में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावाट जारी है।

Share market: Sensex closes 561 points lower at 34,195 amid global selloff, Nifty settles at 10,498 | शेयर मार्केट का बुरा हाल, 561 अंक टूटकर 34,195 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने भी तोड़ा दम

शेयर मार्केट का बुरा हाल, 561 अंक टूटकर 34,195 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने भी तोड़ा दम

शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को शेयर मार्केट में सेंसेक्स 561 अंक टूटकर 34,195 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 168  अंको गिरवाट के साथ  10, 498 पर बंद हुई। इससे पहले मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब तीन फीसदी की गिरावट के साथ खुले। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 930.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,827.08 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 292.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,373.90 पर कारोबार करते देखे गए थे।

बता दें कि बीते दिन 5 फरवरी को भी शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह धड़ाम हुए थे। सोमवार को भी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई थी। इस दौरान शेयर बाजार में सेंसेक्स 34757 पर और निफ्टी 10692 अंक पर बंद हुए थे। 

बता दें कि शेयर बाजार में ये गिरावट बजट पेश होने के बाद से ही जारी है। बता दें कि बीती 1 फरवरी को संसद के लोकसभा सदन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश का आम बजट पेश करते हुए शेयरों में निवेश करने पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर लगाने की घोषणा की है। जिसके बाद से ही शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। हांलाकि जेटली ने सफाई देते हुए कहा है कि शेयर मार्केट में गिरावट एलटीसीजी टैक्स की वजह से नहीं है।  

Web Title: Share market: Sensex closes 561 points lower at 34,195 amid global selloff, Nifty settles at 10,498

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे