Share Market Rallies Today: शेयर बाजार में 600 अंक उछाल, 79,152.86 पर पहुंचा, निफ्टी 24,004.20 के पार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा से निवेशकों में उत्साह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 10:28 IST2025-04-21T10:27:36+5:302025-04-21T10:28:17+5:30

Share Market Rallies Today:

Share Market Rallies Today live Sensex Stock market jumps 600 points reaches 79,152-86 Nifty crosses 24,004-20, investors excited by US Vice President's visit | Share Market Rallies Today: शेयर बाजार में 600 अंक उछाल, 79,152.86 पर पहुंचा, निफ्टी 24,004.20 के पार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा से निवेशकों में उत्साह

file photo

HighlightsShare Market Rallies Today: Share Market Rallies Today:Share Market Rallies Today:

Share Market Rallies Today: एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे की घोषणा के बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी और विदेशी कोषों के लगातार प्रवाह के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक उछलकर 79,152.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से घाटे में रहे।

एचडीएफसी बैंक के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने सूचित किया था कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,835 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, बैंक ने आवास और कॉरपोरेट ऋण खंड में मूल्य निर्धारण के मुद्दों को उठाया, जो इसकी ऋण वृद्धि को प्रभावित कर रहे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में भी लगभग एक प्रतिशत की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने तिमाही परिणाम की घोषणा करते हुए शेयर बाजार को बताया था कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये रहा है। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की 225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.52 प्रतिशत गिरकर 66.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीएसई का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1,508.91 अंक बढ़कर 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 414.45 अंक बढ़कर 23,851.65 अंक पर बंद हुआ। 

Web Title: Share Market Rallies Today live Sensex Stock market jumps 600 points reaches 79,152-86 Nifty crosses 24,004-20, investors excited by US Vice President's visit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे