कमजोर हुआ मार्केट, शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

By IANS | Updated: February 22, 2018 10:08 IST2018-02-22T10:07:53+5:302018-02-22T10:08:51+5:30

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है।

share-market nse bse sensex nift | कमजोर हुआ मार्केट, शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

कमजोर हुआ मार्केट, शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 141.99 अंकों की कमजोरी के साथ 33,702.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 52.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,345.05 पर कारोबार करते देखे गए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.77 अंकों की गिरावट के साथ 33817.09 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.1 अंकों की कमजोरी के साथ 10,354.35 पर खुला।

फिलहाल बाजार में गिरावट बढ़ गई है अभी सेंसेक्स 149.99 अंकों की गिरावट के साथ 33,694.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 52.95 अंकों की कटौती के साथ 10,345.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार रुवार को पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 1.45 अंकों की गिरावट देखने को म‍िल रही है, इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप 28,015.53 के स्तर पर पहुंच गया है।

Web Title: share-market nse bse sensex nift

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे