शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा गिरावट, निफ्टी करीब 3 फीसदी लुढ़का

By निखिल वर्मा | Updated: April 21, 2020 11:15 IST2020-04-21T09:46:00+5:302020-04-21T11:15:16+5:30

सोमवार को सेंसेक्स 56.39 अंकों की बढ़त के साथ 31,645.11 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 4.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,261.85 के स्तर पर बंद हुआ।

share Market LIVE: Sensex, Nifty fall nearly 3% at open | शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा गिरावट, निफ्टी करीब 3 फीसदी लुढ़का

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमांग घटने से कच्चे तेल की कीमतें शून्य डॉलर/बैरल से नीचे गईं, शेयर लुढ़केअमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में भी करीब 600 अंकों की गिरावट हुई है

कच्चे तेल संकट का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 813.90 अंक गिरकर 30,834.80 पर, निफ्टी 251.10 अंक गिरकर 9,010.75 पर पहुंचा गया।वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों के रसातल में चले जाने के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और आईटी शेयरों में नुकसान देखने को मिला।  भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की भारी गिरावट के साथ 76.79 के स्तर पर पहुंचा।

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मांग घटने से कच्चे तेल की कीमत सोमवार को शून्य डॉलर/बैरल से भी नीचे चली गई क्योंकि कोई व्यापारी फिलहाल कच्चा तेल खरीदकर उसे अपने पास रखने की स्थिति में नहीं है।

सेसेंक्स के टॉप शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर भारी नुकसान के साथ खुले थे।

सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की गिरावट मारुति के शेयरों में देखने को मिली। उसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी का स्थान रहा। दूसरी ओर सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, एशियन पेंट्स और आईटीसी में तेजी आई।

रुपये में भारी गिरावट, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटा

भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की भारी गिरावट के साथ 76.83 के स्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेश में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव काफी बढ़ गया। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 76.79 पर खुला और फिर लुढ़ककर 76.83 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 30 पैसे कम है। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 76.53 पर बंद हुआ था।

Web Title: share Market LIVE: Sensex, Nifty fall nearly 3% at open

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे