Share Market: इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक की शेयरों में बढ़ोतरी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा खुला

By भाषा | Published: October 25, 2019 11:08 AM2019-10-25T11:08:02+5:302019-10-25T11:08:02+5:30

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 सूचकांक 31.25 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 11,613.85 अंक पर चल रहा है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल एसबीआई, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर में दो प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी।

Share Market: Infosys, ITC, HDFC Bank shares rise, Sensex opens more than 200 points | Share Market: इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक की शेयरों में बढ़ोतरी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा खुला

Share Market: इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक की शेयरों में बढ़ोतरी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा खुला

मिश्रित घरेलू संकेतों के बीच इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 137.92 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढ़कर 39,158.31 अंक पर चल रहा है।

हालांकि इसकी शुरुआत 39,241.61 अंक के उच्च स्तर से हई थी। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 सूचकांक 31.25 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 11,613.85 अंक पर चल रहा है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल एसबीआई, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर में दो प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी।

वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी और बजाज ऑटो के शेयर में 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। पिछले सत्र के कारोबार में बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 39,020.39 अंक और निफ्टी 11,582.60 अंक पर बंद हुआ था।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 72.87 करोड़ रुपये की बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 738.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.38 डॉलर प्रति बैरल पर बना रहा। 

Web Title: Share Market: Infosys, ITC, HDFC Bank shares rise, Sensex opens more than 200 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे