Share Market: धीमी रफ्तार के बावजूद आज इन शेयरों में मिलेगी बढ़त, बिना देरी के करें निवेश

By आकाश चौरसिया | Published: December 7, 2023 10:09 AM2023-12-07T10:09:57+5:302023-12-07T10:19:15+5:30

इन 5 शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका नहीं है। बस आपको इन पांच स्टॉक में निवेश करना होगा और बेहतर रिटर्न मिलेंगे। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर, इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

Share Market Despite the slow there will be gains in these shares today invest | Share Market: धीमी रफ्तार के बावजूद आज इन शेयरों में मिलेगी बढ़त, बिना देरी के करें निवेश

फाइल फोटो

Highlightsआज है अच्छा दिन, करें बेहतर शुरुआतइन 5 शेयरों में निवेश कर बनाएं लाखोंलेकिन, इसके लिए सावधानी बरतनी होगी

नई दिल्ली: गुरुवार को अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका नहीं है। बस आपको इन पांच स्टॉक में निवेश करना होगा और बेहतर रिटर्न मिलेंगे। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर, इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

सबसे पहले जीएनएफसी शेयर की बात करते हैं, क्योंकि आज शेयरों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। जीएनएफसी के एक शेयर को आप 738 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 712 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 764 रुपये और दूसरा टारगेट 790 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 737.45 रुपये है। 

इस क्रम में दूसरा स्टॉक ग्लैनमार्क का है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 807 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 782 रुपये है, पहला टारगेट 832 रुपये और दूसरा टारगेट 855 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 806.50 रहेगा। 

इसके बाद एशियन पेंट्स लिमिटेड का क्रम आता है, जो अच्छी मात्रा में सामने आ सकता है, इसे आप 3253 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 3188 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 3318 रुपये और 3380 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3252.55 रुपये रह सकता है। 

वहीं, advenzymes में भी रेजिस्टेंस ब्रेकआउट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 360 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 345 रुपये, पहला टारगेट 375 रुपये और दूसरा टारगेट 388 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 359.59 है। 

वहीं, मैन इंडस्ट्री लिमिटेड से भी रिकवरी होने की उम्मीद है और इसके शेयरों में बुलिश मोमंटम रहने वाला है। इसके एक शेयर 272 रुपये, स्टॉपलॉस 265 रुपये, पहला टारगेट 279 रुपये और दूसरा टारगेट 284 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 271.40 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी, बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसमें पहला नंबर आता है इंट्राडे निफ्टी सपोर्ट लेवल 20,870 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 20,800 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,030 और दूसरा रेसिसटेंस 21,090 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,640 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,440 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,150 और दूसरा रेसिसटेंस 47,460 रहगेा। 

Web Title: Share Market Despite the slow there will be gains in these shares today invest

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे