Share Market: इन शेयरों में पैसा लगाकर बाजार में मचा सकते हैं धमाल, छुएं कमाई के नए आंकड़ें

By आकाश चौरसिया | Published: December 5, 2023 10:09 AM2023-12-05T10:09:37+5:302023-12-05T10:18:54+5:30

आज बाजार में इंट्राडेफिन निफ्टी लेवल में पहला सपोर्ट लेवल 20,640 और दूसरा सपोर्ट लेवल 20,600। इसके अलावा पहला रेजिस्टेंस 21000 और दूसरा रेजिस्टेंस 21,130 रहने वाला है। 

Share Market By investing in these shares you can take your journey forward and touch new heights | Share Market: इन शेयरों में पैसा लगाकर बाजार में मचा सकते हैं धमाल, छुएं कमाई के नए आंकड़ें

फाइल फोटो

Highlightsआज इन पांच शेयरों पर लगाएं तुरंत पैसामिल सकता है अच्छा रिटर्नटारगेट और स्टॉपलॉस का रखें खास ध्यान

नई दिल्ली: अगर आप आज बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। साथ ही आप इन्हें अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके, फिर इन्हें बिक्री कर सकते हैं। 

सबसे पहले इस सूची में अंबुजा स्पर्ट शेयर है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। अंबुजा के एक शेयर को आप 475 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 460 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 490 रुपये और दूसरा टारगेट 505 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 474.55 रुपये है। 

इस क्रम में दूसरा स्टॉक वाबाग का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 617 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 592 रुपये है, पहला टारगेट 643 रुपये और दूसरा टारगेट 667 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 282.85 रहेगा। 

इसके बाद सन फ्लैग है, जो अच्छी मात्रा में सामने आ सकता है, इसे आप 199 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 191 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 207 रुपये और 215 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 199.30 रुपये रह सकता है। 

बिरला आईजीएल (पुलबैक उम्मीद) में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 401 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 385 रुपये, पहला टारगेट 417 रुपये और दूसरा टारगेट 433 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 401.20 है। 

वहीं, नेशनल एलुमेनियम कंपनी (शेयरों में बढ़त से ऊपर-नीचे जाने की उम्मीद है) से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 97 रुपये, स्टॉपलॉस 94 रुपये, पहला टारगेट 100 रुपये और दूसरा टारगेट 104रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 168.70 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी, बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 20,570 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 20,500 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 20,830 और दूसरा रेसिसटेंस 20,950 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,130 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,000 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,780 और दूसरा रेसिसटेंस 47,130 रहेगा। 

इंट्राडेफिन निफ्टी लेवल में पहला सपोर्ट लेवल 20,640 और दूसरा सपोर्ट लेवल 20,600। इसके अलावा पहला रेसिसटेंस 21000 और दूसरा रेसिसटेंस 21,130 रहने वाला है। 

Web Title: Share Market By investing in these shares you can take your journey forward and touch new heights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे