share bazar: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 524 अंक और चढ़ा, निफ्टी 10,200 अंक पार

By भाषा | Published: June 19, 2020 05:13 PM2020-06-19T17:13:32+5:302020-06-19T17:13:32+5:30

शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रहा, सेंसेक्स 524 अंक चढ़ गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 640.32 अंक तक चढ़ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सात प्रतिशत चढ़ गया।

share bazar: Bounce in stock market Sensex rises 524 points, Nifty crosses 10,200 points | share bazar: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 524 अंक और चढ़ा, निफ्टी 10,200 अंक पार

सेंसेक्स 524 अंक और चढ़ा, निफ्टी 10,200 अंक के पार

Highlightsशेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 640.32 अंक तक चढ़ गया।

मुंबई: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से सेंसेक्स 524 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 640.32 अंक तक चढ़ गया। अंत में यह 523.68 अंक या 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,731.73 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.75 अंक या 1.51 प्रतिशत की बढ़त से 10,200 अंक के पार 10,244.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सात प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में छह प्रतिशत का लाभ रहा। मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनकी प्रमुख कंपनी अब पूरी तरह से ऋणमुक्त हो चुकी है। पिछले दो माह के दौरान कंपनी ने 1.69 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,788.60 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया।

अंत में कंपनी का शेयर 1,759.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट रही। विश्लेषकों ने कहा कि शेयर आधारित गतिविधियों, वैश्विक बाजारों में मजबूती तथा विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह से बाजार धारणा मजबूत हुई।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष पीसीजी शोध संजीव जरबादे ने कहा, ‘‘यह सप्ताह वैश्विक बाजारों के लिए अच्छा रहा। अर्थव्यवस्थाओं को खोलने से धारणा सकारात्मक रही। इससे अमेरिका और चीन में कोविड-19 के नए मामले आने के बावजूद बाजारों में तेजी रही।’’ चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरियो का कॉस्पी तथा जापान का निक्की लाभ में रहे।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया छह पैसे टूटकर 76.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 366.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Web Title: share bazar: Bounce in stock market Sensex rises 524 points, Nifty crosses 10,200 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे