share bazar: 9 दिन की तेजी, 1000028 करोड़ रुपये बढ़ी, निवेशक मालामाल, बाजार पूंजीकरण 4,64,39,993.77 करोड़ रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2024 20:00 IST2024-08-30T19:59:13+5:302024-08-30T20:00:39+5:30

share bazar: बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नौ कारोबारी दिनों में 10,00,028 करोड़ रुपये बढ़कर 4,64,39,993.77 करोड़ रुपये (5.54 हजार अरब डॉलर) हो गया।

share bazar 9 days rise increase Rs 1000028 crore investors rich market capitalization Rs 46439993-77 crore | share bazar: 9 दिन की तेजी, 1000028 करोड़ रुपये बढ़ी, निवेशक मालामाल, बाजार पूंजीकरण 4,64,39,993.77 करोड़ रुपये

file photo

Highlightsउम्मीद ने निवेशकों की धारणा को और सकारात्मक कर दिया है।बीएसई बेंचमार्क 1,279.56 अंक या 1.57 प्रतिशत उछला। 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

share bazar: शेयर बाजार में नौ दिनों की तेजी के दौर में निवेशकों की संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और घरेलू निवेशकों की खरीदारी के समर्थन के बीच बाजार में तेजी रही। नौ दिनों की तेजी में बीएसई बेंचमार्क 1,941.09 अंक या 2.41 प्रतिशत चढ़ा। लगातार नौवें सत्र में शुक्रवार को तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 231.16 अंक चढ़कर 82,365.77 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 502.42 अंक उछलकर 82,637.03 के रिकॉर्ड दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नौ कारोबारी दिनों में 10,00,028 करोड़ रुपये बढ़कर 4,64,39,993.77 करोड़ रुपये (5.54 हजार अरब डॉलर) हो गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘व्यापक आधार पर खरीदारी के समर्थन के कारण बेंचमार्क सूचकांकों ने सकारात्मक कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई को छुआ, क्योंकि पिछले सप्ताह जैक्सन होल बैठक के बाद अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने निवेशकों की धारणा को और सकारात्मक कर दिया है।’’

साप्ताहिक मोर्चे पर, बीएसई बेंचमार्क 1,279.56 अंक या 1.57 प्रतिशत उछला। शुक्रवार को बीएसई पर कुल 2,228 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,701 शेयरों में गिरावट आई और 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और आईटीसी घाटे में रहीं।

Web Title: share bazar 9 days rise increase Rs 1000028 crore investors rich market capitalization Rs 46439993-77 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे