लाइव न्यूज़ :

शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों की 2.23 लाख करोड़ रुपये की पूंजी ‘डूबी’, जानिए सोने और चांदी का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 15, 2021 19:16 IST

सरकारी क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने 1,046.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को शेयरधारकों से स्वयं क्रय करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देबाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,23,012.44 करोड़ रुपये घटकर 1,95,43,560.22 करोड़ रुपये रह गया।कारोबार के दौरान यह एक समय 788.37 अंक के नुकसान से 48,795.79 अंक के निचले स्तर तक गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 549.49 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान से 49,034.67 अंक पर आ गया।

मुंबईः शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट से शुक्रवार को निवेशकों की 2.23 लाख करोड़ रुपये की पूंजी ‘डूब’ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 549.49 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान से 49,034.67 अंक पर आ गया।

दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 788.37 अंक के नुकसान से 48,795.79 अंक के निचले स्तर तक गया था। सेंसेक्स में जबर्दस्त गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,23,012.44 करोड़ रुपये घटकर 1,95,43,560.22 करोड़ रुपये रह गया।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और यह एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार के भागीदार मुनाफावसूली के ‘मूड’ में थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों का रुख भी बाजार को समर्थन देने वाला नहीं था। 

सोने में 286 रुपये,  चांदी में 558 रुपये की तेजी

रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार आने के बाद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 286 रुपये बढ़कर 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले बृहस्पतिवार को सोना 48,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 558 रुपये बढ़कर 65,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह बृहस्पतिवार को 64,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दो दिनों की गिरावट के बाद सोने के मूल्य में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 286 रुपये की तेजी आई।’’ अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट दर्शाता 73.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,852 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 25.40 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष(जींस अनुसंधा) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति जे बाइडेन द्वारा 1900 अरब डालर का प्रोत्साह पैकेज घोषित किए जाने और फेडरल रिजर्व के प्रमुख जे. पावेल द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी बरकार रखने के संकेतों के बाद निवेशकों की निगाह अमेरिका में खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आने वाले आंकड़ों पर होगी।

दमानी की राय में यदि ये आंकड़े उम्मीद से कम रहे तो सोने को बल मिलेगा। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु 1830- 1900 डालर प्रति औंस और स्थानीय बाजार में 48,950- 49,750 प्रति दस ग्राम के बीच रह सकती है।

टॅग्स :सेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमीसोने का भावचांदी के भावभारतीय रुपया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा