शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने एंट समूह की सूचीबद्धता निलंबित की

By भाषा | Updated: November 3, 2020 21:50 IST2020-11-03T21:50:20+5:302020-11-03T21:50:20+5:30

Shanghai Stock Exchange suspends Ant Group's listing | शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने एंट समूह की सूचीबद्धता निलंबित की

शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने एंट समूह की सूचीबद्धता निलंबित की

हांगकांग, तीन नवंबर (एपी) चीन के अलीबाबा समूह की कंपनी एंट समूह के शेयरों को बृहस्पतिवार को सूचीबद्ध किए जाने के ठीक पहले शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने इस शेयर में पहले दिन की खरीद-फरोख्त को निलंबित कर दिया है।

एक्सचेंज ने इसके लिए बाजार नियामकों के साथ एंट समूह के संस्थापक जैक मा और अन्य अधिकारियों की सोमवार का हुई बैठक के बाद वित्त प्रौद्योगिकी नियमनों आए परिवर्तन का हवाला दिया।

एक्सचेंज ने एंट समूह को दिए गए एक बयान में कहा, ‘‘ इस तरह का घटनाक्रम से आपकी (एंट समूह) कंपनी सूचीबद्धता, सूचना सार्वजनिक करने और शेयर जारी करने से जुड़ी शर्तों को पूरा करने में विफल सिद्ध हो सकती है।’’

एंट समूह ने इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना, चाइना बैंकिंग एंड इंश्योरेंस रेग्युलेटरी कमीशन, सिक्युरिटीज रेग्युलेटरी कमीशन और स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने जैक मा, एंट समूह के चेयरमैन एरिक जिंग और अध्यक्ष हू शिओमिंग के साथ ‘नियामकीय साक्षात्कार’ किए हैं।

इस बैठक के बारे में नियामकीय एजेंसियों और एंट समूह ने और अधिक कोई जानकारी नहीं दी है।

Web Title: Shanghai Stock Exchange suspends Ant Group's listing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे