पुणे में घरों की बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:24 IST2021-07-07T22:24:21+5:302021-07-07T22:24:21+5:30

Seven percent increase in home sales in Pune: Report | पुणे में घरों की बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

पुणे में घरों की बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

नयी दिल्ली सात जुलाई रियल एस्टेट कंपनी गेरा डेवलपमेंट्स के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्टाम्प शुल्क में कमी से पुणे में आवासीय इकाइयों की बिक्री जनवरी-जून 2021 के दौरान 7 प्रतिशत बढ़कर 40,669 इकाई हो गई।

कंपनी ने बुधवार को आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में अपनी छमाही रिपोर्ट 'द गेरा पुणे रेजिडेंशियल रियल्टी रिपोर्ट' जारी की।

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार कलेंडर वर्ष 2021 की पहली छमाही में नए घरों की आपूर्ति इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़कर 26,611 इकाई हो गई। वहीं जून 2021 को समाप्त 12 महीनों की अवधि में आवास की कीमतों में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वर्ष 2020 की पहली छमाही में आई कोविड-19 की पहली लहर और वर्ष 2021 की पहली छमाही में आई दूसरी लहर के दौरान घरों की बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि को देखा जा सकता है। हालांकि वर्ष 2020 की दूसरी छमाही की तुलना में घरों की कुल बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven percent increase in home sales in Pune: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे