देश की 10 शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण में 67622 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी, टॉप पर HDFC और ICICI बैंक

By भाषा | Published: August 23, 2020 02:32 PM2020-08-23T14:32:45+5:302020-08-23T14:34:01+5:30

देश की सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 67622.08 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी हुई, जिसमें सबसे ज्यादा लाभ में एचडीएफसी और आईसीआईसीई बैंक के रहे।

Seven of top-10 most valued companies add Rs 67,622 crore in market-cap | देश की 10 शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण में 67622 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी, टॉप पर HDFC और ICICI बैंक

देश की 10 शीर्ष मूल्यावन कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में 67622 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी हुई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण उछलकर 597051.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन वृद्धि के साथ 255929.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्ली। देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 67,622.08 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रहे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी लाभ में रहीं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) पिछले सप्ताह 28,183.55 करोड़ रुपये उछलकर 5,97,051.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 21,839.67 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,55,929.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टएचयूएल का एमकैप 6,848.94 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,641.12 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,241.25 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,097.18 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 1,858.87 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,22,872.98 करोड़ रुपये रहा।

सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,157.62 करोड़ रुपये बढ़कर 8,43,611.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आईटीसी का एमकैप 492.18 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,42,280.13 करोड़ रुपये रहा। इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,507.97 करोड़ रुपये घटकर 13,19,705.53 करोड़ रुपये पर आ गया।

भारतीय एयरटेल का एमकैप 4,855.45 करोड़ रुपये घटकर 2,83,688.98 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 1,972.11 करोड़ रुपये कम होकर 4,04,151.80 करोड़ रुपये पर आ गये। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 557.38 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की तेजी रही।

Web Title: Seven of top-10 most valued companies add Rs 67,622 crore in market-cap

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे