सेवा क्षेत्र जनवरी में बढ़ा, कारोबारी आशावाद 11 महीने के उच्च स्तर पर

By भाषा | Updated: February 3, 2021 13:56 IST2021-02-03T13:56:21+5:302021-02-03T13:56:21+5:30

Services sector picks up in January, business optimism at 11-month high | सेवा क्षेत्र जनवरी में बढ़ा, कारोबारी आशावाद 11 महीने के उच्च स्तर पर

सेवा क्षेत्र जनवरी में बढ़ा, कारोबारी आशावाद 11 महीने के उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली, तीन फरवरी घरेलू मांग में सुधार के कारण भारत का सेवा क्षेत्र जनवरी में लगातार चौथे महीने बढ़ा और कारोबारी गतिविधियां तेज होने तथा आशावाद के चलते इस वृद्धि के टिकाऊ होने की उम्मीद है।

एक मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह बात कही गई। मौसमी रूप से समायोजित भारत का सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक जनवरी में बढ़कर 52.8 तक पहुंच गया, जो दिसंबर में 52.3 था।

इस सूचकांक में 50 से अधिक अंक होने का अर्थ है कि कारोबारी गतिविधियां बढ़ रही हैं। सूचकांक जनवरी में लगातार चौथे महीने 50 से ऊपर रहा है।

सर्वेक्षण में कहा गया कि वृद्धि की रफ्तार दिसंबर के मुकाबले अधिक रही है, लेकिन यह अभी भी अपने दीर्घावधि के औसत से कम है।

प्रतिभागियों के मुताबिक विपणन प्रयासों, प्रतिष्ठानों के फिर से खोलने और मांग में मजबूती के चलते बिक्री को समर्थन मिला।

आईएचएस मार्किट के अर्थशास्त्री पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जनवरी में अच्छी गति से बढ़ीं, लगातार चौथे महीने नए कारोबार में बढ़ोतरी हुई, और दिसंबर के मुकाबले वृद्धि दर में इजाफा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Services sector picks up in January, business optimism at 11-month high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे