सेन्टीनेंट लैब्स ने घरेलू स्तर पर विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस पेश की
By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:56 IST2021-12-16T16:56:39+5:302021-12-16T16:56:39+5:30

सेन्टीनेंट लैब्स ने घरेलू स्तर पर विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस पेश की
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर अनुसंधान एवं विकास तथा इंजीनियरिंग इकाई सेन्टीनेंट लैब्स ने बृहस्पतिवार को देश में विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस पेश की।
इस हाइड्रोजन ईंधन सेल प्रौद्योगिकी को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) और सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान (सीईसीआरआई) के सहयोग से विकसित किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अनुसंधान एवं विकास नवाचार प्रयोगशाला सेन्टीनेंट लैब्स ने इस हाइड्रोजन सेल को संयंत्र, पावरट्रेन और बैटरी पैक का संतुलन जैसे अन्य प्रमुख घटकों के साथ घरेलू स्तर पर डिजाइन और विकसित किया है।
कंपनी ने कहा, "ये सभी घटक 32 सीटर और नौ मीटर लंबी वातानुकूलित बस में लगाए गए हैं। यह 30 किलोग्राम हाइड्रोजन का उपयोग करते हुए 450 किमी की दूरी तक जाने में सक्षम होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।