सेंसेक्स 580 अंक ट्रटा, निफ्टी 12,800 अंक से नीचे फिसला

By भाषा | Updated: November 19, 2020 17:25 IST2020-11-19T17:25:21+5:302020-11-19T17:25:21+5:30

Sensex tumbled 580 points, Nifty slipped below 12,800 points | सेंसेक्स 580 अंक ट्रटा, निफ्टी 12,800 अंक से नीचे फिसला

सेंसेक्स 580 अंक ट्रटा, निफ्टी 12,800 अंक से नीचे फिसला

मुंबई, 19 नवंबर वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 580 अंक टूट गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कुछ समय के लिए 44,230 अंक के उच्चस्तर पर जाने के बाद नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 580.09 अंक या 1.31 प्रतिशत के नुकसान से 43,599.96 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 166.55 अंक या 1.29 प्रतिशत के नुकसान से 12,771.70 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 12,963 अंक के उच्चस्तर तक गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत नीचे आया। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज के संस्थागत कारोबार प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में पब्लिक स्कूल प्रणाली को बंद किए जाने के बाद आर्थिक अंकुशों की आशंका में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आई। लगभग सभी बाजारों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला।’’

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नुकसान रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भारी गिरावट दर्ज हुई।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 44.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex tumbled 580 points, Nifty slipped below 12,800 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे