Share market update: कारोना वायरस के ‘कहर’ से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,325 अंक चढ़ा

By भाषा | Updated: March 13, 2020 16:59 IST2020-03-13T16:59:18+5:302020-03-13T16:59:18+5:30

इससे पहले कारोबार की शुरुआत में बाजार में जोरदार गिरावट आई। इससे निवेशक कम मूल्य पर शेयरों की लिवाली करने को दौड़े जिससे बाजार अंतत: लाभ के साथ बंद हुए। कारोना वायरस के महामारी का रूप लेने से वैश्विक बाजारों में घबराहटपूर्ण बिकवाली का सिलसिला चल रहा है।

SENSEX STAGES BEST-EVER REBOUND, ZOOMS 1,325 PTS | Share market update: कारोना वायरस के ‘कहर’ से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,325 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 1,325.34 अंक या 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ।

Highlightsसेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और ये अपने निचले सर्किट को छू गए।जनवरी, 2008 में निचले सर्किट को छूने की वजह से कारोबार बंद करना पड़ा था।

मुंबई, 13 मार्च (भाषा) बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 1,325.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी कारोबार के अंत में 9,900 अंक के स्तर को पाने में सफल रहा।

इससे पहले कारोबार की शुरुआत में बाजार में जोरदार गिरावट आई। इससे निवेशक कम मूल्य पर शेयरों की लिवाली करने को दौड़े जिससे बाजार अंतत: लाभ के साथ बंद हुए। कारोना वायरस के महामारी का रूप लेने से वैश्विक बाजारों में घबराहटपूर्ण बिकवाली का सिलसिला चल रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और ये अपने निचले सर्किट को छू गए। बाजार खुलने के मात्र 15 मिनट के भीतर शेयर बाजारों में ऐसा अफरातफरी का सिलसिला चला कि कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा। बाद में 10:30 बजे सामान्य कारोबार फिर शुरू हुआ।

आखिरी बार जनवरी, 2008 में निचले सर्किट को छूने की वजह से कारोबार बंद करना पड़ा था। बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 29,388.97 अंक पर आ गया। लेकिन बाद में निचले स्तर पर चली लिवाली के सिलसिले से इसमें 5,380 अंक का जोरदार सुधार दर्ज हुआ। अंत में सेंसेक्स 1,325.34 अंक या 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 365.05 अंक या 3.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,955.20 अंक पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 8,555.15 अंक के निचले स्तर तक आया था। सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियां लाभ के साथ बंद हुईं। एसबीआई में सबसे अधिक लाभ रहा और इसका शेयर 13 प्रतिशत चढ़ गया। टाटा स्टील, एचडीएफसी, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प और एचसीएल टेक के शेयरों में नुकसान रहा।

वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका से दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चला। दुनियाभर के बाजार कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा यात्रा पर पाबंदी को लेकर चिंतित हैं। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.23 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 3.43 प्रतिशत और जापान का निक्की 6.08 प्रतिशत टूटे।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार चार प्रतिशत की बढ़त में थे। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 47 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 प्रति डॉलर पर था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35.05 डॉलर प्रति बैरल पर था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 75 पर पहुंच गए हैं। इनमें 17 विदेशी भी शामिल हैं। 

Web Title: SENSEX STAGES BEST-EVER REBOUND, ZOOMS 1,325 PTS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे