घरेलू शेयर बाजार के सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी, येस बैंक 24 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: October 31, 2019 06:07 PM2019-10-31T18:07:30+5:302019-10-31T18:08:45+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77.18 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,129.05 अंक पर बंद हुआ।

Sensex rises for fifth consecutive day; Yes Bank grew by 24 percent | घरेलू शेयर बाजार के सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी, येस बैंक 24 प्रतिशत बढ़ा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 40,392.22 अंक के सर्वकालिक ऊंचे स्तर को छुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 11,877.45 अंक पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का दौर रहा। आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 77 अंक बढ़कर 40,129 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77.18 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,129.05 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 40,392.22 अंक के सर्वकालिक ऊंचे स्तर को छुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 11,877.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे ज्यादा 24.03 प्रतिशत की तेजी देखी गई। बैंक ने कहा कि उसे एक विदेशी निवेशक से 1.2 अरब डॉलर के वित्तपोषण के लिए बाध्यकारी पेशकश मिली है।

इसके बाद बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक , इंफोसिस , टाटा मोटर्स , भारती एयरटेल , एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयरों में 7.69 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।

इसके विपरीत टेक महिंद्रा , एक्सिस बैंक , टाटा स्टील , महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.09 प्रतिशत तक गिर गए। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 7,192.42 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 185.87 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दर में कटौती से भी बाजार को बढ़ावा मिला। कारोबारियों ने कहा कि अक्टूबर महीने के वायदा एवं विकल्प अनुबंध समाप्त होने से कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर बाजार में उतार - चढ़ाव देखने को मिला।

Web Title: Sensex rises for fifth consecutive day; Yes Bank grew by 24 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे