कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सुस्त शुरुआत

By भाषा | Updated: July 1, 2021 09:59 IST2021-07-01T09:59:58+5:302021-07-01T09:59:58+5:30

Sensex, Nifty make a sluggish start amid weak global cues | कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सुस्त शुरुआत

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सुस्त शुरुआत

मुंबई, एक जुलाई एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती देखने को मिली।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 36.88 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 52,445.83 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 5.50 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,716 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट भी लाल निशान में थे।

दूसरी ओर बजाज ऑटो, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, मारुति, टाइटन, कोटक बैंक और भारती एयरटेल में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 66.95 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 52,482.71 पर और निफ्टी 26.95 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 15,721.50 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 1,646.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई बाजारों में शंघाई, सोल और तोक्यो के शेयर मध्य सत्र के सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 74.77 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, Nifty make a sluggish start amid weak global cues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे