शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े; वित्तीय शेयरों में तेजी

By भाषा | Updated: March 3, 2021 10:30 IST2021-03-03T10:30:20+5:302021-03-03T10:30:20+5:30

Sensex, Nifty climbed in early trade; Boom in financial stocks | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े; वित्तीय शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े; वित्तीय शेयरों में तेजी

मुंबई, तीन मार्च घरेलू शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भी तेजी जारी रही। सूचकांकों को वित्तीय शेयरों की मजबूती से बल मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.23 अंकों यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 50,708.12 अंक पर और निफ्टी 124.65 अंकों यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 15,043.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में से 25 के शेयर बढ़त में थे।

मंगलवार को सेंसेक्स में 447.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की और निफ्टी में 157.55 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी थी।

विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को भारतीय पूंजी बाजार में 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

एशियाई बाजार बुधवार को दोपहर के कारोबार में बढ़त में चल रहे थे।

इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 63.02 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, Nifty climbed in early trade; Boom in financial stocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे