वैक्सीन को लेकर सकारात्मक खबरों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

By भाषा | Published: November 17, 2020 10:06 AM2020-11-17T10:06:41+5:302020-11-17T10:06:41+5:30

Sensex in early trade, Nifty at new high due to positive news about vaccine | वैक्सीन को लेकर सकारात्मक खबरों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

वैक्सीन को लेकर सकारात्मक खबरों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई, 17 नवंबर वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा कोविड-19 के टीके से संबंधित सकारात्मक खबरों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.66 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,912.64 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया उच्चस्तर है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.45 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,854.70 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर चार प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे।

वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, आईटीसी, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex in early trade, Nifty at new high due to positive news about vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे