शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,900 अंक से नीचे

By भाषा | Published: March 15, 2021 10:20 AM2021-03-15T10:20:22+5:302021-03-15T10:20:22+5:30

Sensex falls over 600 points in early trade, Nifty down 14,900 points | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,900 अंक से नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,900 अंक से नीचे

मुंबई, 15 मार्च विदेशी मुद्रा निकासी बढ़ने से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 600 से अधिक अंक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 14,900 अंक से नीचे चला गया।

बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 630.51 अंक यानी 1.24 प्रतिशत लुढ़ककर 50,161.57 अंक पर और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 184.15 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 14,846.80 अंक रह गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसका शेयर करीब दो प्रतिशत नीचे चल रहा था। वहीं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, डा. रेड्डीज लैब, बजाज आटो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।

इसके विपरीत टैक महिन्द्रा और पावर ग्रिड में लाभ दर्ज किया गया।

इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 487.43 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 50,792.08 अंक और निफ्टी सूचकांक 143.85 अंक यानी 0.95 प्रतिशत घटकर 15,030.95 अंक पर बंद हुआ था।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक सप्ताहांत विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 942.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी के मुताबिक खुदरा सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के फरवरी के आंकड़े ऊंचे आने और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में जनवरी के दौरान गिरावट से निवेशकों की धारणा को झटका लगा।

इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड- 19 के मामलों की संख्या बढ़ने और अमेरिका में ट्रेजरी बिलों पर ब्याज बढ़ने का भी बाजार पर असर दिख रहा है। आने वाले दिनों में बाजार में उतार चढ़ाव बना रह सकता है।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल गिरावट में रहे जबकि हांग कांग और टोक्यो के बाजारों में लाभ का रुख दर्ज किया गया।

इस बीच कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट का भाव 0.74 प्रतिशत बढ़कर 69.73 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex falls over 600 points in early trade, Nifty down 14,900 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे