सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ

By भाषा | Published: August 20, 2021 05:20 PM2021-08-20T17:20:04+5:302021-08-20T17:20:04+5:30

Sensex falls by 300 points, Nifty closes below 16,500 points | सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ

वैश्विक बाजारों की बिकवाली के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी गिरावट रही। टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 300.17 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 55,329.32 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 118.35 अंक यानी 0.71 प्रतिशत घटकर 16,450.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया। एसबीआई, डॉ रेड्डी, कोटक बैंक, सन फार्मा समेत बजाज ऑटो और एलएंडटी के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘बिकवाली के दबाव के साथ घरेलू बाजार में काफी अस्थिरता देखी गई। एमएमसीजी कंपनियों के अलावा ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। निफ्टी में धातु से जुड़ी कंपनियों समेत रियलिटी, सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक और दवा कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।’’ अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भारी नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.59 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex falls by 300 points, Nifty closes below 16,500 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे