सेंसेक्स 871 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,650 अंक से नीचे आया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 16:43 IST2021-04-05T16:43:53+5:302021-04-05T16:43:53+5:30

Sensex drops 871 points; Nifty falls below 14,650 points | सेंसेक्स 871 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,650 अंक से नीचे आया

सेंसेक्स 871 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,650 अंक से नीचे आया

मुंबई, पांच अप्रैल कोरोना वायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या और इससे आर्थिक पुनरूद्धार को लेकर चिंता के बीच शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार गिरावट आयी। बीएसई सेंसेक्स 871 अंक लुढ़क गया वहीं एनएसई निफ्टी में 229 अंक से अधिक की गिरावट आ गई।

वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 870.51 अंक यानी 1.74 अंक टूटकर 49,159.32 पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 229.55 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,637.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट बजाज फाइनेंस में रही। इसमें करीब 6 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो तथा आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में तेजी रही, उनमें एचसीएल टेक, टीसीएस और इन्फोसिस शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘देश में कोविड-19 के मामले अनुमान के मुकाबले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे आर्थिक पुनरूद्धार की गति प्रभावित होने का अंदेशा है। इसके कारण बाजार में आज बड़ी बिकवाली देखी गयी। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनियों की आय में गिरावट की आशंका के मद्देनजर शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन ने भी चिंता को बढ़ाया है।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का निर्णय और चौथी तिमाही के कंपनियों के परिणाम बाजार की दिशा को तय करेंगे।

एमपीसी नई मौद्रिक नीति की घोषणा सात अप्रैल को करेगी।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए। चीन में शंघाई, हांगकांग और आस्ट्रेलिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।

यूरोप के शेयर बाजार भी सोमवार को बंद रहे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex drops 871 points; Nifty falls below 14,650 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे