शेयर बाजार को नहीं भाई नॉर्थ-ईस्ट में BJP की जीत, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट

By IANS | Updated: March 5, 2018 18:38 IST2018-03-05T18:38:43+5:302018-03-05T18:38:43+5:30

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.66 अंकों की गिरावट के साथ 34,034.28 पर खुला और 300.16 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746.78 पर बंद हुआ। 

Sensex down 300 points, Just after BJP win north east assembly elections | शेयर बाजार को नहीं भाई नॉर्थ-ईस्ट में BJP की जीत, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार को नहीं भाई नॉर्थ-ईस्ट में BJP की जीत, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट

Highlightsप्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.16 अंकों की गिरावट के साथ 33,746.78 पर और निफ्टी 99.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुए। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,034.28 के ऊपरी और 33,653.41 के निचले स्तर को छुआ।

मुंबई, 5 मार्च: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.16 अंकों की गिरावट के साथ 33,746.78 पर और निफ्टी 99.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुए। शनिवार (3 मार्च) को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा पर‌िणाम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में जाने के बाद माना जा रहा था कि शेयर बाजार पर इसके सकारात्मक प्रभाव होंगे। मेघालय में बीजेपी के पिछड़ने के बाद सरकार बनाने बनने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार को बाजार में तेजी आएगी। लेकिन बाजार में इसके नकारात्मक प्रभाव पड़े।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.66 अंकों की गिरावट के साथ 34,034.28 पर खुला और 300.16 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746.78 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,034.28 के ऊपरी और 33,653.41 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,304.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 196.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,888.24 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,428.30 पर खुला और 99.50 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,428.70 के ऊपरी और 10,323.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.26 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) शामिल रहे। 

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (3.30 फीसदी), ऊर्जा (2.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.14 फीसदी), तेल और गैस (1.81 फीसदी) और औद्योगिक (1.64 फीसदी)।

Web Title: Sensex down 300 points, Just after BJP win north east assembly elections

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे