विबग्योर, एमपीएस समूह, पाइलन समूह की संपत्तियों की चार अक्टूबर को नीलामी करेगी सेबी

By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:36 IST2021-09-06T17:36:19+5:302021-09-06T17:36:19+5:30

Sebi to auction assets of Vibgyor, MPS Group, Pylan Group on October 4 | विबग्योर, एमपीएस समूह, पाइलन समूह की संपत्तियों की चार अक्टूबर को नीलामी करेगी सेबी

विबग्योर, एमपीएस समूह, पाइलन समूह की संपत्तियों की चार अक्टूबर को नीलामी करेगी सेबी

नयी दिल्ली, छह सितंबर पूंजी बाजार नियामक सेबी अगले महीने तीन इकाइयों - विबग्योर एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर, एमपीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज और पाइलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की 18 संपत्तियों की अगले महीने आनलाइन नीलामी करेगी। कंपनी ने इसके लिये 62 करोड़ रुपये से अधिक का आरक्षित मूल्य तय किया है।

नीलामी के लिए तय की गयी संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में स्थित भूखंड, कार्यालय की जगह, वाणिज्यिक स्थान और एक फ्लैट शामिल हैं।

सेबी ने निवेशकों का पैसा वसूल करने की अपनी कोशिश के तहत यह फैसला किया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा था कि

वह एमपीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज की 13 संपत्तियों, विबग्योर एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर की तीन संपत्तियों और पल्लन ग्रुप ऑफ कंपनीज की दो संपत्तियों की कुल 62 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर नीलामी करेगा। नीलामी चार अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

नियामक ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कंपनियों की संपत्ति की बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

न्यायाधीश न्यायमूर्ति शैलेंद्र प्रसाद तालुकदार के नेतृत्व में इन कंपनियों की संपत्ति के परिसमापन और निवेशकों को उनके पैसे चुकाने के लिए एक सदस्यीय समिति बनाई गई थी।

नोटिस के मुताबिक समिति ने सेबी को नीलामी की मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sebi to auction assets of Vibgyor, MPS Group, Pylan Group on October 4

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे